श्रीडूंगरगढ़ टूडे 21 अगस्त 2025
आज गुरुवार को बिजली विभाग की स्मार्ट मीटर योजना के तहत कार्मिक स्मार्ट मीटर लगाने के लिए गांव सातलेरा पहुंचे ।सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध करने लगे ।ग्रामीणों के भारी विरोध को देखते हुए कार्मिक बिना किसी स्मार्ट मीटर लगाए बैरंग लौट गए। ग्रामीणों ने बताया कि आज कार्मिक स्मार्ट मीटर लगाने के लिए गांव में उपस्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे और मीटर लगाने लगे ।तभी ग्रामीणों को सूचना मिली तो सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और विरोध करने लगे।ग्रामीणों के भारी विरोध को देखते हुए कार्मिक बिना किसी स्मार्ट मीटर लगाए बैरंग लौट गए।ग्रामीणों ने बताया कि गांव में किसी कहीं भी स्मार्ट मीटर लगाने नहीं दिया जाएगा ।ग्रामीणों ने एक स्वर में विरोध जताते हुए कहा कि गांव में उपस्वास्थ्य केंद्र हो या स्कूल हो या मंदिर हो या घर हो कहीं पर भी स्मार्ट मीटर लगाने नहीं दिया जाएगा। ग्रामीणों के विरोध एवं गहमा गहमी को देखते हुए कार्मिक बिना मीटर लगाए वहां से निकल गए।ग्रामीणों ने एक स्वर में विरोध जताते हुए स्मार्ट मीटर योजना का पुरजोर विरोध किया है।ओर गांव में कहीं पर स्मार्ट मीटर लगाने पर पुरजोर विरोध का ऐलान किया है।मौके पर कॉमरेड गिरधारीलाल जाखड़ भोमाराम जाखड़, परता, रामभुवाल पूराराम, परमाराम मानाराम जाखड़,मघाराम,किशनलाल जाखड़ दुलाराम राजूराम जाखड़,सुभाष,जीवनदास,बगताराम ,मनीष कुमार,रामचंद्र ,कालूराम सारस्वत,सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे और स्मार्ट मीटर योजना का पुरजोर विरोध किया।

देखें वीडियो –
















