श्री डूंगरगढ़ टुडे 21 अगस्त 2025
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव नारसीसर से रामदेवरा पैदल यात्री मां करणी संघ की रवानगी शुक्रवार को सुबह गाजे बाजे के साथ बाबा रामदेव जी महाराज के मंदिर में पूजा अर्चना के बाद होगी ।संघ के व्यवस्थापक ने बताया कि मां करणी पैदल यात्री संघ गांव से 15 वीं पैदल यात्रा करके बाबा रामदेव जी महाराज की समाधि के धोक लगाएगा ।पैदल यात्रा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।संघ शुक्रवार को सुबह बड़े धूमधाम से जुलूस के साथ गांव के मुख्य रास्तों से होते हुए रवाना होगा।संघ में पैदल यात्रियों के लिए चाय,नाश्ता,भोजन,मेडिकल सेवा की पूर्ण व्यवस्था की गई है।




