श्री डूंगरगढ़ टूडे 21 अगस्त 2025
ठा.स्वर्गीय बूलाकी सींह राठौड़ की स्मृति में बाबा रामदेव पद यात्रियों के लिए 21 अगस्त से 23 अगस्त तक कानासर फांटा, शोभासर बाईपास,गजनेर ग्राम की अंदर की रोड़ पर ढांणी नीवासी ठा. बूलाकी सिंह राठौड़ की स्मृति में निरंतर 3 दिन निरंतर सेवा चलेगी। सेवा से जुड़े भवानी सिंह राठौड़ एवं पूर्व पहलवान महावीर कुमार सहदेव ने बताया कि स्पेशल नींबू की चटनी की सेवा शोभासर कच्चे मार्ग पर निरंतर सेवा वैदिक सोनी के द्वारा जारी है। 22 अगस्त एवं 23 अगस्त को ग्राम कानासर ढाणी फांटे के पास सभी कार्यकर्ताओं के साथ टैक्सी में नींबू की शिकंजी चटनी एवं शीतल जल की व्यवस्था रहेगी। सभी बाबा रामदेव पैदल यात्रियों को यह सेवा निशुल्क मुहैया कराई गई है। ज्ञात रहे इस विशेष चटनी में नींबू अदरक लौंग इलाइची जावित्री काला नमक सेंधा नमक चीनी आदि के मिश्रण से तैयार की गई है। इस विशेष चटनी से पैदल यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। यह चटनी जरूरतमंद व्यक्ति अपने घर परिवार के लिए फ्री भी ले जा सकता है, इसकी सुविधा पहलवान महावीर कुमार सहदेव के निवास स्थान जस्सुसर गेट से लेनी होगी।
