Menu
कोटासर की श्री करणी गौशाला में मकर संक्रांति के पर्व पर कामाख्या गौ सेवा मंडल ने गौ वंश को ओढ़ाए 101 कंबल,दानदाताओं ने बढ़ चढ़कर की गौसेवा  |  मोमासर: सुरवि चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन, 800 लोगों ने कराया उपचार  |  श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में दानदाताओं ने की गौसेवा  |  श्रीडूंगरगढ़ से बड़ी खबरः नशे के सौदागरों पर पुलिस का शिकंजा, 7 किलो अधिक  डोडा पोस्त जब्त  |  अखिल भारतीय किसान सभा की जिला बैठक सम्पन्न, बिजली व बीज विधेयक 2025 के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी  | 

झोरड़ा धाम में भरेगा हरिराम बाबा का भव्य मेला, सूरत प्रवासी देंगे पैदल यात्रियों को सेवा

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्रीडूंगरगढ़ टुडे 22 अगस्त 2025

भादवा सुदी पंचमी, 28 अगस्त 2025, गुरुवार को झोरड़ा धाम में कलयुग अवतारी हरिराम बाबा का वार्षिक मेला भरेगा। मेले में दूर-दराज से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर बाबा के दर्शन करेंगे। सूरत में रहने वाले श्रीडूंगरगढ़ प्रवासियों द्वारा संचालित श्री हरिराम बाबा सेवा समिति, सूरत इस बार भी अपनी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए मेले में आने वाले पैदल यात्रियों को सेवाएं देंगे यह लगातार आठवां वर्ष होगा जब समिति यात्रियों की सेवा में जुटेगी।  मदन सारस्वत ने बताया कि समिति द्वारा 26 अगस्त से 28 अगस्त 2025 तक झोरड़ा में भव्य सेवा शिविर लगाया जाएगा। इस इस दौरान 25 अगस्त को सूरत से समिति के सदस्य झोरडा पहुंचेंगे और अगले तीन दिन तक बाबा के भक्तों के लिए सेवाए देंगे इस दौरान यात्रियों के लिए सेवा व्यवस्थाएं ठंडे पानी की व्यवस्था, बूंदी व पकोड़ी का नाश्ता, चाय-कॉफी, फल, बिस्किट एवं वेफर और मेडिकल सुविधा भी उपलब्ध होगी इसके साथ ही यात्रियों के आराम हेतु विशेष व्यवस्था भी होगी। मेले में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को यह सेवा समिति पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ उपलब्ध करवाएगी।

अधिक जानकारी के लिए संपर्क इन नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं।

सूत्र-9974868501,9374803152,9377045566

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब