श्री डूंगरगढ़ टुडे 22 अगस्त 2025
विनोद कुमार घोडेला की पुत्री डॉक्टर कृष्णा प्रजापत (घोडेला )का गुसांईसर बड़ा में चिकित्सा अधिकारी के पद पर नियुक्त होने पर आज गांव में उनका सम्मान किया गया। कस्बें के गणमान्य लोगों ने साफा पहनाकर एवं बधाई पत्र देकर अभिनन्दन किया इस दौरान रामचंद्र छापोला, मोहनलाल मिनोठिया, सुभाष कुलचानिया मनोज कुमार मीनोटिया, शुभकरण छापोला सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

