श्री डूंगरगढ़ टुडे 22 अगस्त 2025
श्री डूंगरगढ़/नागौर (गौरी शंकर सारस्वत ) नागौर जिले में स्थित ग्राम झोरड़ा में ब्राह्मण कुल अवतारी सर्पों के देव बाबा श्री हरिराम जी महाराज का चार दिवसीय मेला 26 अगस्त मंगलवार से शुरू होगा।मंदिर पुजारी हनुमान प्रसाद ने बताया कि बाबा का चार दिवसीय मेला 26 अगस्त भादवा शुक्ल पक्ष की तृतीया से शुरू होगा।27 अगस्त चतुर्थी तिथि को यहां रात्रि विशाल जागरण का आयोजन होगा ।जिसमें कई ख्याति प्राप्त गायक कलाकारों द्वारा बाबा श्री हरिराम जी महाराज के भजनों,कथाओं की प्रस्तुतियां देकर यशोगान किया जाएगा।इस चार दिवसीय मेले का समापन 29 अगस्त भादवा शुक्ल पक्ष की षष्ठी शुक्रवार को होगा ।मेले एवं जागरण की तैयारियां जोरो पर चल रही हैं।मंदिर परिसर को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया जा रहा है।सर्पों के देव बाबा श्री हरिराम जी महाराज के झोरड़ा धाम पर देश के कोने कोने से भक्त पैदल,वाहनों के जरिए धोक लगाने के लिए पहुंचेंगे तथा बाबा श्री हरिराम जी महाराज से जहरीले जीवों से रक्षा की कामना करेंगे ।
पैदल यात्रियों ने कसी कमर
श्री डूंगरगढ़ अंचल से बड़ी संख्या में झोरड़ा पैदल यात्री संघों ने भी कमर कस ली है।श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के कई गांवों से पैदल यात्री झोरड़ा के लिए रवाना होगे ।पैदल यात्री संघों की तैयारियां जोरो पर चल रही हैं।
