श्रीडूंगरगढ़ टूडे २२ अगस्त २०२५
श्री डूंगरगढ़ अंचल में पिछले लंबे अंतराल के बाद आज मौसम पूरे परवान पर नजर आया ।कई दिनों से बरसात नहीं होने तथा तीव्र गर्मी एवं उमस से आमजन हाल बेहाल तो थे ही साथ में फसलों पर संकट के बादल भी छाए हुए थे बरसात के अभाव में फसलों को काफी नुकसान भी हो रहा था इस बीच शुक्रवार को इंद्र देव ने किसानों को अच्छी राहत देते हुए अमृत रूपी बरसात कर दम तोड़ती फसलों को जीवनदान दिया है।आज श्री डूंगरगढ़ अंचल के कई गांवों में सात आठ अंगुल बरसात के समाचार मिले हैं।श्री डूंगरगढ़ के ठुकरियासर,बिग्गा,जैसलसर,बाना में अच्छी बरसात हुई है।वहीं। सातलेरा गांव में भी पश्चिमी कांकड़ में जहां आठ अंगुल बरसात हुई वहीं बाकी रोही में तीन से चार अंगुल बरसात हुई है।किसानों ने बताया कि बरसात के अभाव में अब खेतों में फसलें बुरी तरह तिलमिला उठी हैं आज भगवान ने किसानों की पुकार को सुनते हुए पानी बरसाया जो डूबते को तिनके का सहारा साबित होगी।




