श्री डूंगरगढ़ टुडे 23 अगस्त 2025
महाराणा प्रताप पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के तत्वावधान में महाविद्यालय खेल मैदान पर जारी 69वीं तहसील स्तरीय 19 वर्षीय क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को चार मुकाबले खेले गए। पहले मैच में मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने ए.जी. मिशन शिक्षण संस्थान को 4 विकेट से हराया। दूसरा मैच राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिग्गा के नाम रहा, जिसने सरस्वती उच्च माध्यमिक विद्यालय को 7 विकेट से पराजित किया। तीसरे मुकाबले में पी.एम. श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ताल मैदान ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पूनरासर को 7 विकेट से मात दी। चौथा मैच ब्राइट फ्यूचर सीनियर सेकेंडरी स्कूल और मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बीच शुरू हुआ, लेकिन तेज बारिश के कारण बीच में रोकना पड़ा। यह मुकाबला अब शनिवार सुबह 7 बजे पुनः खेला जाएगा। इसके बाद महाराणा प्रताप पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल और भारती निकेतन विद्यालय के बीच मुकाबला होगा। साथ ही भोजास व ताल मैदान स्कूल तथा अन्य मैच सेमीफाइनल तक खेले जाएंगे। संयोजक चंद्रसिंह शा शि ने सभी विजेता टीमों को खिलाड़ियों सहित समय पर मैदान पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए।