श्रीडूंगरगढ़ टुडे 23 अगस्त 2025
कस्बे के पूर्व पार्षद दीपक कुमार गौतम ने रेल मंत्री अश्विनी कुमार वैष्णव को पत्र लिखकर वंदे भारत ट्रेन का ठहराव श्री डूंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर करने की मांग की है। ज्ञापन में गौतम ने बताया कि श्री डूंगरगढ़ स्टेशन बीकानेर दिल्ली मुख्य रेल मार्ग पर स्थित है और यह कस्बा व्यापारिक दृष्टि से बेहद महत्त्वपूर्ण स्थान रखता है। यहां के व्यापारी बड़ी संख्या में दिल्ली रहते हैं। जिससे आना-जाना रहता हैं। साथ ही, शिक्षा के लिए भी स्थानीय छात्रों का दिल्ली से निरंतर जुड़ाव रहता है, जिससे ट्रेन का ठहराव यात्रियों की बड़ी सुविधा बन सकता है। उन्होंने कहा कि यात्री सुविधा, व्यापार एवं शिक्षा जैसी आवश्यकताओं को देखते हुए श्री डूंगरगढ़ स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन का ठहराव किया जाना अतिआवश्यक है।