श्री डूंगरगढ़ टुडे 23 अगस्त 2025
शनिवार को अखिल विश्व गायत्री परिवार के सदस्यों की एक बैठक सत्यनारायण प्रजापति के घर पर गुरु देव श्री राम जी शर्मा आचार्य की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें राष्ट्र जागरण ज्योति कलश रथ यात्रा को लेकर चर्चा हुई जिसमें गायत्री परिवार के वरिष्ठ सदस्य एडवोकेट ओमप्रकाश पंवार ने बताया कि गायत्री परिवार के सूत्र संचालक परम् पूज्य पंडित श्रीराम जी शर्मा आचार्य जी द्वारा सन् 1926 में एक अखंड दीपक प्रज्वलित कर साधना प्रारंभ की गई यह अखंड दीपक आज भी शांति कुंज में स्थापित व प्रज्वलित है जिसे 2026 में 100 वर्ष पूरे हो जाएंगे इस उपलक्ष्य में एक रथ यात्रा सम्पूर्ण भारत में भ्रमण कर रही हैं। जो श्री डूंगरगढ़ तहसील में आगामी 31 अगस्त 2025 को प्रवेश करेगी और 10 सितंबर2025 तक श्रीडूंगरगढ़ तहसील के विभिन्न गांवों में भ्रमण करेगी। रथ यात्रा 31 अगस्त 2025 रविवार को गणेश मंदिर बिग्गा बास से सुबह 8,00 बजे कलश यात्रा के साथ नगर भम्रण कर सेवाधाम पहुंचेगी। जहां पंचकुण्डीय महा यज्ञ होगा और शाम को मुक्ति धाम कालू बास में एक भव्य दीप यज्ञ का आयोजन होगा। आगामी कार्यक्रम की सूचना लगातार समाचार चैनलों द्वारा प्रसारित की जाएगी बैठक में करणी दान चौधरी, सत्यनारण प्रजापत, ओमप्रकाश पंवार, राजू राम राजपुरोहित तोलियासर,रामचन्द्र छापोला,मनीष प्रजापत,गायत्री प्रजापत, कल्पना देवी प्रजापत,भगीरथ प्रजापत ,महावीर माली ,रंजीत,बजरंग ओझा बिग्गा उपस्थित रहे। बैठक में सभी ने सर्वसम्मति से ये तय किया कि इस रथ का ठहराव प्रजापति समाज भवन बिग्गा बास होगा गायत्री परिवार के सदस्यों ने सभी क्षेत्रवासियों से इस रथ यात्रा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार कर इस धर्म यात्रा को भव्य बनाने की अपील की है।
