श्रीडूंगरगढ़ टुडे 23 अगस्त 2025
जैन महापर्व पर्यूषण पर्व 20 अगस्त 2025 से शुरू हो गया है प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सेवा केंद्र मालू भवन में अखंड जप की ज्योति जल रही है। यह अखंड जप 20 अगस्त प्रातः 5:00 बजे शुरू हो गया है जिसका समापन 26 अगस्त को शाम 5:00 बजे होगा। इसी श्रृंखला में तेरापंथ किशोर मंडल, श्रीडूंगरगढ़ द्वारा कल रात्री आध्यात्मिक वातावरण में नवकार मंत्र का सामूहिक जप मालू भवन में किया गया।
मंत्रोच्चारण की गूंज से पूरा परिसर पवित्र एवं सकारात्मक ऊर्जा से भर गया। किशोर मंडल के युवाओं ने श्रद्धा, अनुशासन और एकाग्रता के साथ नवकार मंत्र का जप कर धर्म साधना का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर उपस्थित किशोरों, युवाओं, समाज जनों ने भी नवकार मंत्र जप से आत्मिक शांति और आध्यात्मिक आनंद का अनुभव किया।
परिषद अध्यक्ष विक्रम मालू ने बताया किशोर मंडल के इस आयोजन ने सभी को धर्म की ओर प्रेरित करने का कार्य किया। इसमें हरीश डागा का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
किशोर मंडल प्रभारी मोहित बोरड, संयोजक मुदित पुगलिया सह संयोजक विशाल बोथरा एवं तनिश छाजेड़ प्रभारी रजत सिंघी व सह प्रभारी रोशन सिंघी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
