श्रीडूंगरगढ़ टुडे 25 अगस्त 2025
श्री डूंगरगढ़ अंचल पैदल यात्रियों की रवानगी के साथ साथ जागरणों की धूम मची है।बीकानेर जयपुर नेशनल हाइवे पर स्थित गांव सातलेरा में ब्राह्मण कुल अवतारी सर्पों के देव बाबा श्री हरिराम जी महाराज का विशाल भव्य जागरण का आयोजन रखा गया है।जागरण को लेकर तैयारियां जोरो पर चल रही हैं।हरिराम जी मंदिर के पुजारी मालाराम तावनियां ने बताया कि जन सहयोग से आयोजित बाबा का रात्रि विशाल जागरण 28 अगस्त भादवा शुक्ल पक्ष की ऋषि पंचमी को रात्रि में होगा ।इस जागरण में जोधपुर से गायक कलाकार चैनपुरी गोस्वामी एंड पार्टी तथा इंदरोका से राजू सिंह खींची एंड पार्टी,नृत्य कलाकार पूजा जोधपुरी सहित कई ख्याति प्राप्त गायक कलाकारों द्वारा बाबा श्री हरिराम जी महाराज के भजनों,कथा की संगीतमय प्रस्तुति दी जायेगी ।बाबा के विशाल भव्य रात्रि जागरण को देखते हुए मंदिर को विभिन्न प्रकार की रोशनी से सजाया जा रहा है।जागरण कमेटी द्वारा आसपास के गांवों में प्रचार प्रसार किया जा रहा है।आज शाम को गांव सातलेरा से झोरड़ा पैदल यात्री संघ सुपरफास्ट मंडल गाजे बाजे के साथ रवाना होगा ।संघ के प्रेम सारस्वत ने बताया कि आज शाम को पैदल यात्रियों द्वारा पूजा अर्चना के बाद संघ गाजे बाजे के साथ झोरड़ा धाम के लिए प्रस्थान करेगा ।इसी प्रकार सातलेरा से तोलियासर मार्ग पर स्थित कांकड़ भैरूं जी महाराज के मंदिर पर 28 अगस्त को रात्रि विशाल जागरण का आयोजन रखा गया है।मंदिर पुजारी कालूराम नाई ने जानकारी देते हुए बताया कि तोलियासर की दिखनादी एवं सातलेरा की उतरादी कांकड़ पर आयोजित रात्रि विशाल जागरण में किशन एंड पार्टी तोलियासर एवं मांगीलाल एंड पार्टी सरदारशहर द्वारा बाबा श्री भैरूं नाथ के भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी।जागरण को देखते मंदिर परिसर की सजावट की जा रही है।पुजारी कालूराम नाई ने बताया कि इसी दिन मंदिर परिवार की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए महा प्रसाद का भंडारा लगाया जाएगा।जागरण की सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है।
