श्रीडूंगरगढ़ टुडे 26 अगस्त 2025
कस्बे के बिग्गाबास स्थित गोपाल गौशाला के समीप रामदेव मंदिर में सोमवार को बाबा रामदेव का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।मंदिर पुजारी लीलाधर भार्गव ने बताया कि इस अवसर पर बाबा की महाआरती की गई और 101 किलो प्रसाद चढ़ाकर भक्तों में वितरित किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और भक्ति भाव से बाबा रामदेव का जन्मोत्सव मनाया।




श्री रूणिचा पैदल यात्री संघ ट्रस्ट श्री डूंगरगढ़ ने बाबा का जन्म दिन बड़े ही धूम-धाम से मानाया
श्रीडूंगरगढ़ टूडे- श्री रूणिचा पैदल यात्री संघ ट्रस्ट श्री डूंगरगढ़ ने बाबा का जन्म दिन बड़े ही धूम-धाम से मानाया बाबा की ज्योत प्रज्वलित कर महाआरती की गई इसके बाद केक काट कर बाबा को भोग लगाया तथा प्रसाद स्वरूप सभी मे वितरित किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष हरिप्रसाद मूंधड़ा ने उपाध्यक्ष श्री किशन व्यास व मंत्री कमल किशोर नाई को साफा शाल ओढ़ाकर व बाबा की चांदी की मूर्ति देकर सम्मानित किया गया।

न्यू सुखी संघ ने मनाया बाबा का जन्मोत्सव देखें वीडियो
