श्रीडूंगरगढ़ टुडे 26 अगस्त 2025
श्री करणी गौ सेवा समिति कोटासर में आज हरतालिका तीज पर गौशाला के भामाशाह गोलाक वासी भंवर लाल जोशी गंगाशहर की पुत्रियां संगीता एवं मंजू ने गौशाला पधार कर गौ माताओं के लिए ₹3100 की राशि समर्पित कर खल का पावन भंडारा गो माताओं को गोग्रास के रूप में सेवा समर्पित की तथा एक कटा ज्वार चुगगा की सेवा भी समर्पित की गौशाला कमेटी ने पूरे परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना की।
