Menu
श्रीडूंगरगढ़ के मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज को बड़ा शोक समाजसेवी मंत्री ओमप्रकाश धूपड का निधन  |  सड़क हादसा बाइक व गाय की टक्कर, रीड़ी निवासी युवक गंभीर घायल,बीकानेर रैफर  |  शाम की देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ  |  मोहनगढ़ में श्रीडूंगरगढ़ के व्यापारी व मुनीम हत्याकांड का पर्दाफाश, एक आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई अल्टो कार बरामद  |  दीपावली की रात लाठी-सरिए से हमला, तीन घायल, जान से मारने की धमकी मामला दर्ज।  | 

मोमासर सीएचसी पर एसडीएम का औचक निरीक्षण, 4 कार्मिकों को नोटिस, सफाई व्यवस्था पर जताई नाराजगी

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्रीडूंगरगढ़ टुडे 27 अगस्त 2025

उपखण्ड अधिकारी शुभम शर्मा ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मोमासर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में गंदगी और सफाई व्यवस्था के अभाव को देखकर उन्होंने कड़ी नाराजगी जाहिर की। एसडीएम ने तत्काल अस्पताल प्रबंधन को समुचित कचरा संग्रहण व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका की जांच में तीन नर्सिंग ऑफिसर्स और एक एएनएम सहित कुल चार कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। एसडीएम शर्मा ने सभी को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया। साथ ही चिकित्सा स्टाफ को नियमित रूप से उपस्थित रहने और उपस्थिति पंजिका का संधारण सही ढंग से करने के निर्देश भी दिए। अस्पताल में 108 एम्बुलेंस की स्थिति, आवश्यक दवाइयों और रिजेंट्स की उपलब्धता तथा उनकी अवसान तिथियों की भी जांच की गई। इसके बाद एसडीएम ने ग्राम पंचायत कार्यालय मोमासर का भी निरीक्षण किया, जहां एक कार्मिक अनुपस्थित पाया गया। उसे भी नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया। एसडीएम शुभम शर्मा ने स्पष्ट कहा कि कार्मिकों की अनुपस्थिति को गंभीरता से लिया जाएगा। सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्यालय समय का पूर्ण सदुपयोग करने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब