श्रीडूंगरगढ़ टुडे 27 अगस्त 2025
विधानसभा क्षेत्र के बिग्गा गांव को बुधवार को बड़ी सौगात मिली। यहां पंजाब नैशनल बैंक की नई और आधुनिक शाखा का शुभारंभ विधायक ताराचंद सारस्वत ने किया उद्घाटन समारोह में राजेन्द्र मोहन शर्मा (उप महाप्रबंधक एवं मण्डल प्रमुख, बीकानेर),जसवीर सारण (सरपंच – बिग्गा) सहित अनेक गणमान्यजन एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। विधायक द्वारा इस मौके पर पौधरोपण भी किया गया।इस अवसर पर विधायक सारस्वत ने कहा कि नई शाखा के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के आमजन को आधुनिक बैंकिंग सेवाओं का लाभ मिलेगा तथा गांव के आर्थिक विकास को नई दिशा मिलेगी। बैंक प्रबंधक मोहन सैनी ने बताया कि ग्रामीणों ने शाखा खुलने पर खुशी जताई और उम्मीद जताई कि बैंकिंग सेवाएं मिलने से गांव का विकास और तेज होगा।




