श्रीडूंगरगढ़ टुडे 28 अगस्त 2025
पूनरासर हनुमान जी के वार्षिक मेले की तैयारियों का जायजा लेने हेतु विधायक ताराचंद सारस्वत आज पूनरासर पहुंचे। मंदिर प्रांगण में आयोजित बैठक में उन्होंने अधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों तथा मंदिर ट्रस्ट कमेटी से व्यवस्थाओं पर चर्चा की।
विधायक सारस्वत ने कहा कि मेले में लाखों की संख्या में आने वाले भक्तों की सुरक्षा व सुविधा सुनिश्चित करना सर्वोच्च प्राथमिकता है। विशेषकर पैदल यात्रियों के लिए सुव्यवस्थित व्यवस्था की जाए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी शुभम शर्मा,तहसीलदार श्रीवर्धन शर्मा, नायब तहसीलदार सुरजीत धायल, पीडब्ल्यूडी AEN रामनिवास, सेरूणा थानाधिकारी मंदिर ट्रस्ट कमेटी के बजरंगलाल पारीक, ग्रामसेवक अशोक पूनरासर ग्रामवासी ओंकारनाथ, मोहननाथ, मांगनाथ, जगदीश पारीक, हरिदास स्वामी, भँवरलाल हुड्डा सहित भाजपा जिला उपाध्यक्ष हेमनाथ जाखड़, पार्षद जगदीश गुर्जर, महेश राजोतिया, भवानी प्रकाश तावणिया, भक्तजन व स्थानीय प्रबुद्धजन मौजूद रहे।

