श्रीडूंगरगढ़ टुडे 28 अगस्त 2025
श्री करणी गौशाला कोटासर में आज रिषी पंचमी के शुभ अवसर पर कटक उड़ीसा प्रवासी सेठ मनोज कुमार सेठ हर्षित कुमार झंवर निवासी श्री डूंगरगढ़ ने आज अपने स्वर्गीय पिता सेठ राधाकिशन झंवर की पुण्य स्मृति में 5100 की राशि समर्पित कर गौशाला की संपूर्ण गौ वंश को विशाल मूंग चूरी का पावन भंडारा समर्पित कर पावन पर्व मनाया। गौशाला कमेटी ने झंवर परिवार को ऋषि पंचमी एवं महेश्वरी रक्षाबंधन की हार्दिक बधाइयां देते हुए झंवर परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना करते हुए आभार जताया। इस भंडारे की प्रेरणा माहेश्वरी सभा के राष्ट्रीय सदस्य सेठ नंदकिशोर मूंधड़ा दुलचासर हाल कटक उड़ीसा ने प्रेरित किया। गौशाला प्रबंधक ने बताया कि उड़ीसा प्रवासी कोटासर की करणी गौशाला में गोवंश को गौ सेवा कर गौ सेवा का सौभाग्य प्राप्त कर रहे हैं। भंडारा वितरण में नंदकिशोर रामावत नापासर, मुल सिंह सांखला नापासर, महेंद्र कुमार, पप्पू राम सूडसर सीताराम जोशी कोटासर आदि ने श्रमदान कर सहयोग किया।


