श्रीडूंगरगढ़ टुडे 29 अगस्त 2025
श्रीडूंगरगढ़ से बड़ी प्रशासनिक खबर सामने आई है। तहसीलदार श्रीवर्द्धन शर्मा को नगरपालिका श्रीडूंगरगढ़ का अधिशासी अधिकारी (ईओ) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। गौरतलब है कि पिछले 9 दिनों से ईओ का पद रिक्त चल रहा था, जिस कारण नगरपालिका के कामकाज पर असर पड़ रहा था। इस बीच जिला कलेक्टर ने आदेश जारी कर तहसीलदार को अतिरिक्त चार्ज सौंप दिया है।