Menu
नशावृत्ति एवं कुप्रथाएं समाज के लिए विनाशकारी- एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य  |  श्रीडूंगरगढ़ के मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज को बड़ा शोक समाजसेवी मंत्री ओमप्रकाश धूपड का निधन  |  सड़क हादसा बाइक व गाय की टक्कर, रीड़ी निवासी युवक गंभीर घायल,बीकानेर रैफर  |  शाम की देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ  |  मोहनगढ़ में श्रीडूंगरगढ़ के व्यापारी व मुनीम हत्याकांड का पर्दाफाश, एक आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई अल्टो कार बरामद  | 

रीड़ी में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने11 हजार हाई वॉल्टेज लाइन का पोल झुका, अधिकारी नहीं कर रहे सुनवाई ग्रमीणों में दशहत का माहौल

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्रीडूंगरगढ़ टुडे 30 अगस्त 2025

श्रीडूंगरगढ़ उपखंड क्षेत्र के रिड़ी गांव में बिजली विभाग बड़ी लापरवाही  सामन आई है। गांव के मुख्य रास्ते पर लगा 11 हजार हाई वोल्टेज लाइन का पोल पिछले 10 दिनों से झुका हुआ है। ग्रमीणों ने  बताया कि शुरूआत में  पड़ोसियों ने  समझ से पोल को सहारा देने के लिए उसे एक घर की दीवार से तारों के सहारे बांध दिया था, लेकिन वह तार टूट गया। उसके बाद से यह पोल लगातार झुका हुआ है और किसी भी समय गिर सकता है। साथ ही इसमें करंट का खतरा भी  बना हुआ है। जिससे आएस-पास के घरों के लोगो मे डर का माहौल बना हुआ है। ग्रमीणों ने बताया कि  बिजली विभाग के अधिकारियों को  शिकायत कर स्थिति से अवगत करवाया, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नही हुई। ग्रमीणों का  कहना है कि विभाग आखिर किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार क्यों कर रहा है? यह पोल गांव से ऊपनी के रास्ते केऊ की ओर जाता है और यहां से बड़े वाहन व ग्रामीणों की आवाजाही लगातार होती रहती है। ऐसे में यदि यह पोल गिर गया तो 11 हजार हाई वॉल्टेज लाइन से बड़ा हादसा और जनहानि होना तय है। ऐसे में ग्रमीणों का कहना है कि प्रशासन जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करवाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब