श्रीडूंगरगढ़ टुडे 30 अगस्त 2025
श्री करणी गौ सेवा समिति कोटासर में गौशाला के भामाशाह चेनरूप छाजेड़ श्रीडूंगरगढ़ हाल कालीकट के पड़ दोहिते एवं परम गौ भक्त अशोक कुमार छाजेड़ श्रीडूंगरगढ़ हाल रुड़की देहरादून के लाडले दोहीते कबीर बछावत को गौशाला केमटी ने जन्म दिवस की बधाइयां देते हुए दीर्घायु की कामना की परम गौ भक्त संगीत जी बछावत के सुपुत्र कबीर बछावत के प्रथम जन्म दिवस पर गौशाला की गौ माताओं के लिए ₹1100 की राशि समर्पित कर मूंग चूरी का अति पावन भंडारा गौ माताओं को समर्पित कर जन्म दिवस मनाया। कमेटी के सदस्य ने बताया कि चेनरुप छाजेड़ का पूरा परिवार गौशाला से समर्पित भाव से जुड़ा है एवं प्रत्येक सदस्य के जन्म दिवस पर वैवाहिक वर्षगांठ सहित अनेक पर्वो पर गौ सेवा करते रहते है। गौशाला कमेटी ने आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

