श्रीडूंगरगढ़ टुडे 30 अगस्त 2025
श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव सातलेरा में प्रकाश भोमिया जी महाराज के मंदिर पर आज सप्तमी को पूरे दिन श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने भोमिया महाराज के दरबार मे हाजरी लगाते हुए खीर,पतासा,नारियल,लड्डू के प्रसाद का भोग लगाकर मन्नत पूरी करने की कामना की ।पूरे दिन भोमिया जी महाराज की अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित होती रही।कई पैदल यात्री संघ भी भोमिया जी महाराज के मंदिर में हाजरी लगाने पहुंचे ।पूरे दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही ।श्री प्रकाश भोमिया जी मंदिर की तरफ से श्रद्धालुओं को महा प्रसाद का वितरण किया गया।

सातलेरा गांव स्थित श्री प्रकाश भोमिया जी महाराज के मंदिर पर भादवा शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को भरा मेला पूरे दिन श्रद्धालुओं का लगा रहा तांता ।