श्रीडूंगरगढ़ टुडे 30 अगस्त 2025
श्रीडूंगरगढ़ अंचल में एक बार फिर मानसून मेहरबान नजर आया ।शुक्रवार को कई गांवों में अच्छी बरसात हुई तो आज फिर मानसून की काली घटाओ ने झमाझम पानी बरसाते हुए किसानों के चेहरे पर खुशियां लौटा दी है।श्री डूंगरगढ़ अंचल के रीडी, बाना,अभयसिंह पूरा जैसलसर सातलेरा सहित श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के उतर पूर्वी गांवों में अच्छी बरसात होने से फसलों को जीवनदान मिला है।सातलेरा गांव के किसान मालाराम तावनियां ने बताया कि यह बरसात बारानी सहित मूंगफली की फसल के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी।खेतों में मोठ,बाजरा,ग्वार, मूंग की फसल अच्छी है। बरसात के बाद कस्बे में नीचले स्थानों पर पानी भर गया। वहीं उपजिला अस्पताल में भरा
पानी की निकासी नहीं होने पर अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजन हो रहें हैं, परेशान उपजिला अस्पताल में बारिश आने पर अक्सर ये बनी रहती है समस्या, जिम्मेदार नहीं दे रहे हैं, ध्यान, ऐसे में भर्ती मरीजों के परिजनों और दुपहिया वाहन चालकों को भी होती हैं परेशानी!


श्रीडूंगरगढ़ उपजिला अस्पताल के आगे भरा पानी देखें वीडियो