श्रीडूंगरगढ़ टुडे 31 अगस्त 2025
श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में रविवार गौ भक्त विष्णु शर्मा निवासी रतनगढ़ ने एक बोरी बिनौला खल, एक बोरी मूंग चूरी तथा पांच किलो गुड़ का गोशाला की गौमाताओं को पावन भोग लगाया। सचिव रेवन्त सिंह पड़िहार ने बताया कि वहीं सुडसर निवासी निर्मला रैगर ने गोशाला की तमाम गौमाता एवं गोवंश को गुड़ का भोग लगाया। वहीं चुन्नीलाल महिया ने एक कट्टा पक्षियों के लिए बाजरी चुग्गे के लिए समर्पित कि हैं। गौशाला कमेटी तमाम गौ भक्तो का आभार व्यक्त कर मंगल कामना की ।







