श्रीडूंगरगढ़ टुडे 3 अगस्त 2025
गांव कोटासर हरिराम बाबा एवं नखत बना मंदिर में भादवा महीना की सप्तमी तिथि पर हरिराम बाबा एवं नखत बन्ना का भव्य जागरण का आयोजन हुआ पुजारी जगदीश प्रसाद जोशी ने दिव्यजोत प्रज्वलित कर विशेष पुजा अर्चना की इस अवसर पर मंदिर की विशेष सजावट की गई। ग्रमीणों के आपसी सहयोग से हरिराम बाबा का एवं नखत बन्ना का विशाल जागरण का आयोजन हुआ जागरण में सुप्रसिद्ध कलाकार मालाराम शर्मा बापेऊ और पूनम महाराज पंचारिया रातडिया ने अपने भजनों के प्रस्तुतियां दी। जागरण में मुख्य अतिथि के रूप से श्याम सुंदर सुथार दुलचासर, हाल चेन्नई श्यामसुंदर मोटियार पलाना हाल चेन्नई, रुणिचा पैदल यात्री संघ दुलचासर के अध्यक्ष संदीप कुमार मूंधड़ा दुलचासर, हरिराम मूंधड़ा दुलचासर, महावीर प्रसाद मूंधड़ा दुलचासर का सरपंच प्रतिनिधि शेर सिंह चौहान पधारें कोटासर पूर्व उपसरपंच राजूराम सारण कोटासर ने अतिथियों का सम्मान किया दुलचासर से भागीरथ ओझा, ओम प्रकाश जाजड़ा, गोविंदराम सेन, सुखराम सुथार, कार्तिक सुथार, नरेंद्र कुमार ओझा दुशारना पिपासरिया से मास्टर मगाराम गोदारा, शिवलाल गोदारा, कमलेश सुथार बेनीसर से केसरी सिंह सांखला, पदमनाथ सिद्ध, गोवर्धन गोदारा सावंतसर से मास्टर शंकर लाल धारणिया, बंसीलाल धारणिया, ओमप्रकाश धारणिया सहित आस-पास के गांवो से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे दुलचासर के हरिराम कांगला जोशी के पुत्र राजकुमार, पवन कुमार, इंद्र कुमार सहित समस्त ग्राम वासियों ने बढ़ चढ़ जागरण में सहयोग दिया। जागरण में पधारे हुए सभी अतिथियों ने एवं श्रद्धालुओं ने भजनों का खूब आनंद लिया। समस्त ग्राम वासियों ने जागरण के लिए सहयोग देने पर सभी भक्तों का आभार जताया गांव के सभी युवा कार्यकर्ताओं ने जागरण की व्यवस्था संभाली।



