श्रीडूंगरगढ़ टुडे 31 अगस्त 2025
श्रीडूंगरगढ़ मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मेघ मल्हार गा रहे हैं।पिछले एक सप्ताह से बादल जमकर बरस रहे हैं।श्री डूंगरगढ़ अंचल में मानसून पूरे शबाब पर नजर आ रहा है।जिसके चलते कई गांव पानी पानी हो गए हैं।श्री डूंगरगढ़ सहित क्षेत्र के गांव बिग्गा,सातलेरा,कितासर धीरदेसर चोटियां,कुंतासर,अभयसिंह पूरा,तोलियासर ठुकरियासर, जेतासर सहित कई गांवों में आज दूसरे दिन भी बादलों ने झमाझम पानी बरसाया। बिग्गा गांव के बनवारी ज़वरियाँ ने बताया कि आज रिकार्ड तोड़ बरसात हुई।यहां करीब 15 से 20 अंगुल बरसात हुई है।सातलेरा गांव में भी अच्छी बरसात होने के समाचार मिले हैं।किसानों ने बताया कि बरसात से फसलों में जान लौट आई है।खेतों में लहलहाती फसलें हर किसी के मन को मोहित कर रही हैं। कस्बें में भी भारी बरसात का दौर अभी जारी है। नीचले इलाको व दुकानों में पानी भरने के समाचार मिल रहा है।






सातलेरा में झमाझम बरसात किसानों के चेहरे खिले फसलों में लौटी जान ।
