श्रीडूंगरगढ़ टुडे 31 अगस्त 2025
आज महर्षि दधीचि जयंती के पावन पर्व पर राज राजेश्वरी लक्ष्मीस्वरूपा मातेश्वरी श्री दधिमथी माता जी मंदिर कालू बास में महर्षि दधीचि जयंती मनाई गई। योगेश सेवग ने बताया की पण्डित आदित्य आसोपा ने वैदिक मंत्रोचार द्वारा महर्षि दधीचि व मां दधिमथी की पूजा अर्चना सम्पन्न करवाई। पुजन के बाद आरती व प्रसाद का भोग लगाकर कन्या भोज संपन्न करवाई पुजारी सीताराम जी आसोपा के द्वारा महर्षि दधीचि के आदर्शों की व्याख्या की गई व समाज ओर लोक कल्याण के लिए समाज को आगे आने का आवाह्न किया गया इस दौरान समाज व मोहल्ले वासियों की उपस्थिति रही



