Menu
नशावृत्ति एवं कुप्रथाएं समाज के लिए विनाशकारी- एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य  |  श्रीडूंगरगढ़ के मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज को बड़ा शोक समाजसेवी मंत्री ओमप्रकाश धूपड का निधन  |  सड़क हादसा बाइक व गाय की टक्कर, रीड़ी निवासी युवक गंभीर घायल,बीकानेर रैफर  |  शाम की देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ  |  मोहनगढ़ में श्रीडूंगरगढ़ के व्यापारी व मुनीम हत्याकांड का पर्दाफाश, एक आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई अल्टो कार बरामद  | 

श्रीडूंगरगढ़ में बरसात बनी आफत, गिरे मकान, दुकान, दीवारे, सड़कों पर हुए कटाव, देखें फ़ोटो वीडियो के साथ खबर

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्रीडूंगरगढ़ टुडे 1 सितंबर 2025

रविवार को कस्बे में रिकॉर्ड  तोड़ बरसात हुई है। शाम 5 बजे के बाद 122 एमएम बरसात हुई। बूंदाबांदी का दौर  देर रात तक जारी रहा। श्रीडूंगरगढ में निचले इलाके जलमग्न है। लोग राहत का इंतजार कर रहें है। दुकान, मकान, कई दीवारें ढह गई वहीं सड़कें व रास्तों में भारी कटाव आ गया है। अमीर पट्टी बाजार में एक मकान में दुकान देर रात भर्राभरा कर गिर गई। यहां गजानंद सोनी की हवेली का एक हिस्सा भी गिर गया। परिवार  यहां मलबे के नीचे 20 संदूकें, 2 अलमारी दब गई है। वहीं राशन पानी का सामान, कपड़े सहित घर का सारा सामान पानी में भिग गया है। नुकसान का आंकलन अभी नहीं हो पाया है। इसी के लगते हुए अमीर पट्टी में एक दुकान व एक हॉल की दीवार भी गिर गई। जिसमें राशन का सामान नीचे दब गया है व नुकसान का आंकलन मलबा हटने के बाद ही किया जा सकेगा।  गौरव पथ रोड़ पर  पुराना मकान भी गिर गया है। वही बिग्गा बास पानी के तेज बहाव में  गणेश मंदिर की दीवार ढह गई व पानी मंदिर तक चला गया। वार्ड 33 में कटाव होने से सड़क ही बह गई और गहरा गड्ढा हो गया। वहीं  कोर्ट के पीछे स्थित योग मैदान की दीवार जो कुछ दिन पहले ही पालिका ने बनाई थी गिर गई। यहां मिट्टी ढह गई और खाई सी बन गई। बिग्गा बास डागा  के घर में  पानी में पानी भर गया। वही स्टेशन रोड़ पर  पुराना बिजली घर  भरभरा कर  गिर गया लोगों को प्रशासन से राहत व मदद दिए जाने की उम्मीद है।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट।

मौसम विभाग के अनुसार एक परिसंचरण तंत्र उत्तर पश्चिमी राजस्थान के ऊपर अवस्थित है। इसमें प्रभाव से जोधपुर, बीकानेर संभाग के अधिकांश भागों में आगामी दो तीन दिन मध्यम से तेज बारिश व कहीं कहीं भारी बरसात की संभावना जताई है। वहीं चूरू जिले में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

राजकीय बालिका उमावि में भरा पानी
भरभराकर गिरा  जर्जर बिजलीघर, फैला मलबा सड़क पर
बिग्गा बास गणेश मंदिर में टुटी दीवार मन्दिर में भरा पानी
आडसर बास वार्ड 33 में कटाव होने से सड़क ही बह गई। 15 से 20 फुट बना गहरा गड्ढा मोहल्ले वासियों ने जताई चिंता
मैन मार्केट अमीर पट्टी में गिरा मकान
गौरव पथ रोड़ पर गिरा मकान
आड़सर बास में एक पुराने मकान में घुसा पानी  भारी नुकसान।
वार्ड 24 बिग्गाबास में इंद्रचंद तुनगरिया के घर में सारा सामान डूबा पानी में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब