श्रीडूंगरगढ़ टुडे 1 सितंबर 2025
भारतीय जीवन बीमा निगम की 69 वीं वर्षगांठ सेटेलाइट शाखा श्रीडूँगरगढ़ में आनंदमय व उत्साहपूर्वक मनाई गई। श्वेता चौहान ने बहुत ही शानदार रंगोली बनाकर कार्यालय को बहुत ही शानदार सजाया कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर हुई निगम गीत के साथ शुरू हुए इस कार्यक्रम में सेटेलाइट शाखा प्रबंधक श्री के.सी.मीणा ने निगम की उपलब्धियों की विस्तार से जानकारी दी । उपस्थित जनों ने उपलब्धियां सुनकर तालियां बजाकर प्रसन्नता के भाव व्यक्त किए। इस अवसर पर कर्मचारियों अभिकर्ताओं व पॉलिसी धारकों को बधाईयां एंव शुभकामनाएँ दी। सीनियर सिटीजन सामाजिक कार्यकर्ता व अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब श्रीडूंगरगढ़ के अध्यक्ष तोलाराम मारू का माला पहनाकर सम्मानित किया गया। पत्रकार तोलाराम मारु ने भी सभी को स्थापना दिवस की बधाई शुभकामनाएं देते हुए निगम की उपलब्धियां व्यक्त करते हुए अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर,वरिष्ठ पत्रकार तोलाराम मारू ने भी निगम के कर्मचारियों व अभिकर्ताओं को माला पहनाकर सम्मानित किया इस अवसर पर शाखा प्रबंधक के.सी.मीना,एबीएम दीपक सारण,डबल ए.ओ दिनेश कथूरिया,सुनीता जैन विकास अधिकारी के.एल. जैन,एस के सोनी, आर.के. कच्छावा,भूवनेश पारीक,जी.एस.सारस्वत, जयसिंह अभिकर्ता लक्ष्मण सुथार संदीप शर्मा ओमप्रकाश जाखड़ कु श्वेता चौहान आदि उपस्थित रहे।


