श्रीडूंगरगढ़ 1 सितम्बर 2025
महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास श्रीडूंगरगढ़ में व्यावसाय विषय पर संघोष्टि रखी गई जिसमें व्यावसायी मूलाराम भादु ने छात्रों को व्यावसाय मैनेजमेंट के टिप्स बताए । भादु ने छात्रों से अपने जीवन के प्रसंग साझा किए । भादु ने कहा कि जीवन में दृढ़तापूर्वक पूर्वक लिए गए निर्णय ऊँचाई प्रदान करते है । इस अवसर पर एडवोकेट श्याम सुंदर आर्य, लक्ष्मणराम खिलेरी, श्रवण कुमार भाम्भू, ओमप्रकाश भादु, रामेश्वरलाल जाखड़, हरलाल भाम्भू, सुशील सेरडिया उपस्थित रहे ।

