श्रीडूंगरगढ़ टुडे 3 सितंबर 2025
श्री डूंगरगढ़ अंचल में लगातार जागरणों की धूम मची है।श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव सातलेरा में आज एक साथ दो जागरणों से भक्ति का रंग बरसेगा ।दोनों जागरणों को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।गांव सातलेरा में
नेशनल हाइवे पर स्थित भैंरू जी महाराज की खेजड़ी धाम पर आज रात्रि को विशाल जागरण का आयोजन होगा ।आयोजक समिति के मनीष शर्मा ने बताया कि “एक शाम भैरू बाबा के नाम ” रात्रि को होने वाले विशाल जागरण में गजानंद एंड पार्टी द्वारा बाबा श्री भैरूं नाथ के भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी।यहां से 4 सितंबर को सुबह सात बजे पैदल यात्री संघ गाजे बाजे के साथ तोलियासर के लिए रवाना होगा। वहीं आज बाबा रामदेव जी महाराज के मंदिर पर भी रात्रि को विशाल जागरण ,(ज़म्मे )का आयोजन रखा गया।बाबा रामदेव नवयुवक मंडल सातलेरा के मानाराम मेहरा ने बताया कि इस जागरण में नारायण एंड पार्टी द्वारा बाबा रामसापीर के भजनों की शानदार प्रस्तुति देकर भक्ति का रंग बरसाया जाएगा ।दोनों ही मंदिरों पर जागरण की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।


