श्रीडूंगरगढ़ टुडे 4 सितंबर 2025
श्रीडूंगरगढ़ के बिग्गाबास वार्ड 24 के निवासियों को जितना डर भारी बारिश से नहीं लगता उससे ज्यादा बरसात के बाद के बने इन हालातों से लगता है। कस्बें में पांच दिन पूर्व रविवार को बारिश हुई थी लेकिन वार्ड 24 के इस गन्दे पानी निकासी आज भी नहीं हो पाई है। पूर्व पार्षद मूलचंद स्वामी ने बताया कि इस बारहमासी समस्या के निदान के लिए बार बार नगरपालिका को अवगत कराया जा रहा है लेकिन कोई स्थाई समाधान नहीं हो रहा है।
इस वार्ड में पांच निजी व एक सरकारी स्कूल है और इन सभी विद्यार्थियों को मजबूरन इस गंदे पानी में से होकर गुजरना पड़ रहा है। वार्ड के सभी चैम्बर जाम है और चारों ओर गंदगी का आलम बना हुआ है।वार्ड के पार्षद ने तो गत साढ़े चार साल से यहां की स्थिति का अवलोकन करना भी उचित नहीं समझा। बता देवें की कुछ दिन पूर्व इस वार्ड में नगरपालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा ने खबर प्रकाशित के बाद यहाँ का गंदा पानी निकासी करवाया था और वार्डवासियों को स्थाई समाधान का आश्वासन भी दिया था वार्डवासियों का कहना की शायद चेयरमैन साहब अपने वादे को भूल गए। वार्डवासियों का यह भी कहना कि उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है। आखिर वार्ड 24 के निवासियों की व्यथा सुनेगा कौन ? यह सवाल ही बना हुआ है।
