Menu
दुलचासर में कल 24 अक्टूबर को संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का होगा भव्य आयोजन महामंडलेश्वर करूणागिरिजी महाराज के श्रीमुख से होगा कथा का वाचन  |  श्रीगोपाल गौशाला दुलचासर में भाई दूज के अवसर पर दानदाताओ ने की गौसेवा  |  वन विभाग ने अवैध आरा मशीनों पर की बड़ी कार्रवाई, दो मशीनें सीज़, मामला दर्ज  |  नशावृत्ति एवं कुप्रथाएं समाज के लिए विनाशकारी- एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य  |  श्रीडूंगरगढ़ के मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज को बड़ा शोक समाजसेवी मंत्री ओमप्रकाश धूपड का निधन  | 

वार्ड 24 में बारहमासी कीचड़ की समस्या से वार्डवासी परेशान, स्कूल के विद्यार्थी कीचड़ से होकर गुजरने पर मजबूर,प्रशासन सोया गहरी नींद में

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्रीडूंगरगढ़ टुडे 4 सितंबर 2025

श्रीडूंगरगढ़ के बिग्गाबास वार्ड 24 के निवासियों को जितना डर भारी बारिश से नहीं लगता उससे ज्यादा बरसात के बाद के बने इन हालातों से लगता है। कस्बें में पांच दिन  पूर्व रविवार को बारिश हुई थी लेकिन वार्ड 24 के इस   गन्दे पानी निकासी आज भी नहीं हो पाई है। पूर्व पार्षद मूलचंद स्वामी ने बताया कि इस बारहमासी समस्या के निदान के लिए बार बार नगरपालिका को अवगत कराया जा रहा है लेकिन कोई स्थाई समाधान नहीं हो रहा है।
इस वार्ड में पांच निजी व एक सरकारी स्कूल है और इन सभी  विद्यार्थियों को मजबूरन इस गंदे पानी में से होकर गुजरना पड़ रहा है। वार्ड के सभी चैम्बर जाम है और चारों ओर गंदगी का आलम बना हुआ है।वार्ड के पार्षद ने तो गत साढ़े चार साल से यहां की स्थिति का अवलोकन करना भी उचित नहीं समझा। बता देवें की कुछ दिन पूर्व इस वार्ड में  नगरपालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा ने  खबर प्रकाशित के बाद यहाँ का गंदा पानी निकासी करवाया था और वार्डवासियों को स्थाई समाधान का आश्वासन भी दिया था वार्डवासियों का कहना की शायद चेयरमैन साहब अपने वादे को भूल गए। वार्डवासियों का यह भी कहना कि उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है। आखिर वार्ड 24 के निवासियों की व्यथा सुनेगा कौन ? यह सवाल ही बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब