श्रीडूंगरगढ़ टुडे 4 सितंबर 2025
राज्य सरकार के निर्देश पर 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक शहर चलो अभियान-2025 चलाया जाएगा। इसके तहत नगरपालिका क्षेत्र में सफाई से लेकर सड़क, सीवरेज, लाइट और शौचालयों तक की व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाएगा। साथ ही लोगों के लंबित कामों का निस्तारण करने के लिए वार्डवार कैंप भी लगाए जाएंगे। इसके लिये पूर्व तैयारी कैम्प लगाए जा रहे हैं।
विभिन्न प्रकार के कार्य होंगे।
- शहर की साफ-सफाई और सार्वजनिक पार्कों की व्यवस्था
- स्ट्रीट लाइट रिपेयर और नई लाइटें लगना
- टूटे फेरोकवर, क्रॉस और ब्लैक स्पॉट्स का सुधार
- पेचवर्क और सीवरेज रिपेयर
- सार्वजनिक शौचालयों की साफ-सफाई व रिपेयर
- पेंडिंग पत्रावली का निस्तारण
- पट्टों (स्टेट ग्रांट, कच्ची बस्ती 69ए, कृषि भूमि) से जुड़े मामले
- नामांतरण, भू-उपयोग परिवर्तन और भवन निर्माण मंजूरी
- ट्रेड लाइसेंस, फायर NOC, स्ट्रीट वेंडर रजिस्ट्रेशन
- लीज मुक्ति प्रमाण-पत्र, जन्म-मृत्यु-विवाह पंजीयन
- सामाजिक सुरक्षा पेंशन और आवास योजना के आवेदन
- घरेलू शौचालय निर्माण के आवेदन (एसबीएम 2.0 अंतर्गत)
वार्डो में केम्पों की तारीख

अधिशाषी अधिकारी ने बताया कि शिविर के प्रभारी वरिष्ठ प्रारूपकार सैजाद होंगे जबकि सहप्रभारी कनिष्ठ लेखाकार महेशचंद को बनाया गया है। नगरपालिका प्रशासन ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे अपने-अपने वार्ड के शिविर में पहुँचकर लंबित कार्यों से जुड़े आवेदन जमा करवाएं और मौके पर ही समस्याओं का समाधान पाएं।