श्रीडूंगरगढ़ टुडे 4 सितंबर 2025
युवा नेता मांगीलाल गोदारा ने गुरुवार को राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ से मुलाकात कर क्षेत्र के किसानों की समस्या रखी गोदारा ने बताया की श्रीडूंगरगढ़ कृषि बोरवोलो का बड़ा क्षेत्र है यहां के किसानों की अर्थव्यवस्था का मुख्य साधन कृषि कुँए व ट्यूबवेल पर आधारित कुएं है।

इस बार बारिश अच्छी होंने से मुंगफली की फसल भी अच्छी आई है। हाल ही विद्युत विभाग द्वारा बकाया बिल भुगतान के नाम पर किसानों के ट्रांसफार्मर उतार रहे है। जिससे किसान गहरी चिंता में है। ऐसे में उनकी खड़ी फसलें विधुत के अभाव में बर्बाद होने की कगार पर है। इस पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने किसानों की समस्या को गम्भीरता से लेते हुए प्रदेश व जिला प्रशासन व विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों से बात की। और उन्होनें आग्रह किया कि किसानों की फसल पककर जब तक बाजार में बिकने का उचित समय न आ जाए तब तक ट्रांसफार्मर न उतारे जाए इससे किसान फसल बेचकर मुनाफा कमाकर बकाया भुगतान भी कर सकेंगे इस दौरान युवा नेता मांगीलाल गोदारा,काननाथ गोदारा,विक्रम चौधरी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

