श्रीडूंगरगढ़ टुडे 4 सितंबर 2025
श्री करणी गौशाला कोटासर भ्रमण हेतु श्रीडूंगरगढ़ के मालू परिवार के कन्हैयालाल, सुन्दर कुमार लूणकरण मालू परिवार के द्वारा गौ वंश को एक पेटी गुड़ का पावन भोग लगाकर गौ सेवा हेतु 5100 की राशि प्रदान की गौशाला कमेटी ने मालू परिवार का आभार जताया। मालू परिवार के कन्हैयालाल एवं धर्मपत्नी रायकंवरी,लूणकरण मालू की धर्मपत्नी विनीता मालू, सुरेंद्र कुमार की धर्मपत्नी बेबी मालू, रौनक मालू सहित आज भोमिया जी दादोसा महाराज के मंदिर पहुंच पूजा अर्चना कर मन्नतें मांगी। तत्पश्चात पूरा परिवार श्री करणी गौशाला परिवार पधार कर गौवंश को गुड़ खिलाते हुए गौ सेवा का सौभाग्य प्राप्त किया। गौशाला पधारने पर गौशाला स्मृति चिन्ह भेंट कर दुपट्टा पहना कर मालू परिवार का सम्मान किया एंव गौ सेवा समर्पित करने पर आभार जताया ।
