Menu
सड़क हादसा ट्रक ने मारी ऊंट गाड़े को मारी टक्कर सवार गम्भीर घायल बीकानेर रैफर  |  वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना: 27 अक्टूबर को बीकानेर से रवाना होगी स्पेशल ट्रेन  |  रात 11 बजे अनिवार्य रूप से बंद हों सभी दुकानें, मंत्री गोदारा ने पुलिस अधीक्षक को दिए निर्देश  |  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जताया शोक: श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत की बहन दुर्गा देवी के निधन पर व्यक्त की संवेदना  |  श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में दानदाताओं ने की गौसेवा लगाया गौवंश को गुड़ का भोग  | 

कंधों में होने वाले दर्द के हो सकते हैं ये कारण, ऐसे पा सकते हैं इससे इंस्टेंट राहत

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्रीडूंगरगढ़ टूडे 5 सितंबर 2025

आजकल की बिजी लाइफस्टाइल में और गलत आदतों के कारण कंधों में दर्द होना आम बात हो गई है। इसकी कई सारी वजह हो सकती है। इसलिए इन वजहों का समय से पता लगाना जरूरी है। समय से इनका पता लगाने से सही इलाज में मदद मिलती है। आइए जानते हैं इन वजहों और इससे राहत पाने के बारे में।

HighLights

  1. इन दिनों लोगों की लाइफस्टाइल में तेजी से बदलाव हो रहे हैं।
  2. इसकी वजह से अक्सर शरीर में दर्द की समस्याएं होती हैं।
  3. कंधे का दर्द इन्हीं में से एक है, जो इन दिनों काफी आम है।

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में कंधों का दर्द एक आम लेकिन परेशान करने वाली खास समस्या बन चुकी है। यह समस्या केवल बुजुर्गों तक सीमित नहीं है, बल्कि युवा, ऑफिस वर्कर्स और हाउस वाइस तक को इसका सामना करना पड़ता है। घंटों लैपटॉप पर काम करना, मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल, गलत ढंग से सोना या भारी सामान उठाना ये सभी आदतें कंधों पर अतिरिक्त दबाव डालती हैं, जिससे दर्द और जकड़न पैदा होती है। कंधों का दर्द न केवल बॉडी की एक्टिविटीज को प्रभावित करता है,बल्कि डेली एक्टिविटीज में भी रुकावट पैदा करता है। इसलिए इसके कारणों को जानना और सही समय पर उपाय करना बेहद जरूरी हो गया है। तो आईए जानते हैं इनके बारे में-

कंधों में दर्द के आम कारण

गलत पोस्चर

झुककर बैठना या सोना कंधों की मांसपेशियों पर दबाव डालता है, जिससे धीरे-धीरे दर्द शुरू हो जाता है।

फ्रोजन शोल्डर

यह स्थिति तब होती है जब कंधे का मूवमेंट सीमित हो जाता है और हड्डियों व मांसपेशियों में अकड़न आने लगती है।

मसल्स में खिंचाव

अचानक भारी सामान उठाना या बिना वार्मअप के एक्सरसाइज करने से मांसपेशियों में खिंचाव आता है।

गठिया

ऑस्टियोआर्थराइटिस या रुमेटाइड आर्थराइटिस के कारण जोड़ों में सूजन आती है, जिससे कंधों में दर्द होता है।

नर्व दबाव

गर्दन से निकलने वाली नसों के दबने पर यह दर्द कंधे और हाथों तक फैल सकता है।

बर्साइटिस

यह कंधे की बर्सा (द्रव भरी थैली) में सूजन के कारण होता है, जिससे तेज दर्द और सूजन होती है।

टेंडोनाइटिस

सही पोस्चर

काम करते समय और सोते समय शरीर को सीधा और संतुलित रखें।

आराम और तनाव प्रबंधन

ज्यादा तनाव भी मांसपेशियों को जकड़ता है, इसलिए योग, प्राणायाम और पर्याप्त नींद लें।

पेन रिलीफ क्रीम या स्प्रे

अगर दर्द अधिक हो तो डॉक्टर की सलाह से पेन रिलीफ क्रीम या स्प्रे का उपयोग करें। अगर यह दर्द लगातार बना रहता है या बढ़ता जाता है, तो इसे नजरअंदाज न करें और जल्द से जल्द विशेषज्ञ से परामर्श लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब