श्रीडूंगरगढ़ टुडे 6 सितंबर 2025
देर रात नेशनल हाईवे पर सातलेरा स्टैंड पर एक कार गाय से टकराने के बादअनियंत्रित होकर पलट गई कार सवार तीन लोग घायल हुए है कार सवार तीनों उदयपुरवाटी निवासी है। जो देशनोक करनी माता के दर्शन करने जा रहे थे। और बीच रास्ते मे ये हादसा हो गया हादसे की सूचना मिलते ही डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टीम एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंची और घायलों को उपजिला अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार किया गया। घायलो कि पहचान, सुनील, कृष्ण,राजु के रूप में हुई है।





देखें विडीयो