श्रीडूंगरगढ़ टुडे 6 सितंबर 2025
वार्ड नंबर 23 में जय गणेश मित्र मंडल द्वारा आयोजित चतुर्थ गणेश महोत्सव में दसवें दिन शाम आरती के बाद पंडाल में महाप्रसाद भंडारा का आयोजन हुआ हवन पूजन के बाद शाम को भव्य विर्सजन जुलूस निकला जाएगा और मूर्ति विसर्जन शाम को किया जाएगा मंडल अध्यक्ष रामचंद्र छापोला ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भंडारे और पूजा का आयोजन वार्ड और मोहल्ले वासियों के सहयोग से सम्पन्न हुआ आज इस सुबह की महाआरती में जय गणेश मित्र मंडल के सभी युवा बच्चें, व बड़ी संख्या में मातृ शक्ति उपस्थित रही। इस दौरान पांडाल गणपति बप्पा के जयकारों से गूंज उठा सभी ने सुख और समृद्धि की कमाना की। मित्रमंडल अध्यक्ष ने सभी श्रद्धालु और वार्डवासियों का आभार जताया।


