श्रीडूंगरगढ़ टुडे 6 सितंबर 2025
सेसोमूं स्कूल के प्रांगण में आयोजित 69वीं जिला स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता (छात्रा वर्ग, अंडर-17 एवं अंडर-19 आयु वर्ग) का शनिवार को फाइनल मुकाबलों के साथ भव्य समापन हुआ।
अंडर-19 छात्रा वर्ग का फाइनल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, रासीसर और सेसोमूं स्कूल, श्रीडूंगरगढ़ के बीच हुआ। मैच बेहद रोमांचक रहा और अंतिम क्षणों तक खींचतान जारी रही। अंततः रासीसर ने 10–7 से जीत दर्ज कर विजेता का खिताब हासिल किया, जबकि सेसोमूं स्कूल उपविजेता रही। इसी प्रकार अंडर-17 छात्रा वर्ग का फाइनल तेजाणा विकास शिक्षण संस्थान, तेजरासर और सेसोमूं स्कूल, श्रीडूंगरगढ़ के बीच खेला गया। दर्शकों की सांसें थाम देने वाला यह मुकाबला आखिरी मिनटों तक कड़ा संघर्ष बना रहा। अंततः तेजरासर की टीम ने 11–9 से जीत दर्ज कर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया, जबकि सेसोमूं स्कूल उपविजेता रही।
समापन अवसर पर मुख्य अतिथि की भूमिका श्री श्रीवर्धन शर्मा (RTS, तहसीलदार, श्रीडूंगरगढ़) ने निभाई। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में विजेता और उपविजेता टीमों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल जीवन में अनुशासन, परिश्रम और आत्मविश्वास पैदा करते हैं।
विद्यालय के चेयरमैन श्री जगदीश प्रसाद मूंधड़ा एवं वाइस चेयरपर्सन श्रीमती पद्मा मूंधड़ा की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। प्राचार्य श्री सुब्रत कुंडू ने इस अवसर पर उपस्थित सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस प्रतियोगिता में जैन स्टोर, श्रीडूंगरगढ़ का प्रायोजक के रूप में विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर सेसोमूं मैनेजिंग कमेटी के सदस्य श्री महावीर माली, श्री बालकराम शर्मा, श्री रणवीरसिंह खींची, श्री सत्यनारायण स्वामी सहित गणमान्य नागरिक, विभिन्न विद्यालयों से आए प्रभारीगण, अभिभावकगण एवं खेल प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।





