श्रीडूंगरगढ़ टुडे 6 सितंबर 2025
अभी कुछ देर पहले ठुकरियासर के पास एक बाइक गाय से टक्करा गई। जिसमें एक महिला सहित तीन लोग घायल हुए है। सूचना मिलते ही डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की टीम एम्बुलेंस लेकर पहुंची व घायलों को लेकर उप जिला अस्पताल पहुंचाया। घायलो में 1 किशन लाल पुत्र धर्मदास उम्र 30, 2. प्रीति पत्नी किशन लाल उम्र 28
निवासी सरदारशहर 3. विक्रम पुत्र हड़माना राम उम्र 36
निवासी आड़सर शामिल है।