Menu
दीपावली की रात लाठी-सरिए से हमला, तीन घायल, जान से मारने की धमकी मामला दर्ज।  |  आचार्य तुलसी का 112वां जन्मदिवस अणुव्रत दिवस के रूप में मनाया गयासाध्वी संगीतश्री और डॉ. साध्वी परमप्रभा के सान्निध्य में हुआ भावपूर्ण आयोजन  |  श्रीडूंगरगढ़ में कल होगा श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन भास्करानंद जी महाराज का होगा सानिध्य प्राप्त  |  सुबह देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ  |  23 अक्टूबर 2025,गुरुवार भाई दूज की हार्दिक शुभकानमाओं के साथ देखें आज का पंचांग व राशिफ़ल सहित कुछ विशेष जानकारियां पंडित नरेश सारस्वत रीड़ी के साथ  | 

तोलियासर धाम में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, सवा तीन क्विटल फुलों से की सजावट, 601 किलो लड्डू का भोग, पग-पग लगे सेवा शिविर

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्रीडूंगरगढ़ टुडे 7 सितंबर 2025

विश्व विख्यात बाबा काल भैरव के तोलियासर धाम में शुक्रवार रात से ही श्रद्धा और भक्ति का सैलाब उमड़ पड़ा। शनिवार को दिनभर मंदिर परिसर “जय भैरव नाथ की” गूंज से गुंजायमान रहा। राजस्थान सहित पंजाब, हरियाणा, मध्यप्रदेश, दिल्ली, कोलकाता, गुजरात और आंध्रप्रदेश से हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर्शन करने पहुंचे। लाल ध्वजा थामे और घुंघरू बांधे भक्तों की टोलियां मंदिर पहुंचते ही जयकारों से माहौल को भक्तिमय कर रही थीं।

श्रीडूंगरगढ़ टुडे –  बाबा के श्रृंगार के लिए विशेष प्रकार के फुल जयपुर से मंगवाए गए।

प्रशासन पूरी तरह रहा अलर्ट

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए उपखंड अधिकारी शुभम शर्मा, सीओ निकेत पारीक, तहसीलदार श्रीवर्द्धन शर्मा सहित पुलिस जाब्ता मौके पर तैनात रहा। सुरक्षा और व्यवस्था की कमान प्रशासन ने मजबूती से संभाली।

श्रीडूंगरगढ़ टुडे -उपखंड अधिकारी शुभम शर्मा व तहसीलदार श्रीवर्द्धन शर्मा भी मेले में मौजूद रहें।

भव्य श्रृंगार और छप्पन भोग

परंपरागत रूप से श्रीडूंगरगढ़ के भीकमचंद सुरेंद्र कुमार पवनकुमार सेठिया परिवार ने बाबा का भव्य श्रृंगार किया। दीपक सेठिया ने बताया कि जयपुर से मंगवाए गए साढ़े तीन क्विंटल फूलों से मंदिर प्रांगण को सजाया गया। सौरभ सेठिया ने बताया कि छप्पन प्रकार के भोग और 601 किलो लड्डू बाबा को अर्पित किए गए। बाद में यह प्रसाद श्रद्धालुओं को वितरित किया गया।

सेठिया परिवार ने किया पूजन, लगाया 601 किलो लड्डू का भोग।

तोलियासर से लेकर कांकड़ तक सजाया लाइटों से

सेठिया परिवार ने बाबा काल भैरव मंदिर से लेकर कांकड़ भैरव मंदिर तक भव्य सजावट कराई। रंग-बिरंगी लाइटों और गुब्बारों से पूरा धाम रोशनी में नहाया नजर आया।

सेवा शिविरों में उमड़ा जनसैलाब

श्रीडूंगरगढ़ से तोलियासर तक जगह-जगह सेवा शिविर लगाए गए। यहां पैदल आने वाले जातरुओं के लिए शीतल जल, शरबत और अल्पाहार की व्यवस्था रही। श्रद्धालुओं को खूब मनुहार के साथ सेवाएं दी गईं। कई श्रद्धालु वाहनों और दुपहिया साधनों से पहुंचे, जबकि हजारों भक्त पैदल ही बाबा के दरबार पहुंचे।

विश्व हिंदू परिषद ने पेयजल व आइसक्रीम की सेवा दी
सेवा शिविरों में उमड़ा जन सैलाब

रात्रिकालीन ज्योत बनी आकर्षण

रात्रिकालीन ज्योत के दौरान चार पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विशेष पूजा-अर्चना की। इस मौके पर एसडीएम शुभम शर्मा ने तलवार से रोट काटकर चूरमा तैयार किया और बाबा को भोग अर्पित किया।

वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुई दिव्य ज्योत

बाबा काल भैरव के धाम में इस साल भी आस्था और भक्ति का संगम देखने को मिला। श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता था, हर कोई बाबा के चरणों में नतमस्तक होकर मनोकामना पूरी होने की कामना करता नजर आया।

श्रीडूंगरगढ़ से तोलियासर तक उमड़े श्रृद्धालु, पूरे मार्ग में  रेला ही रेला नजर आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब