श्रीडूंगरगढ़ टुडे 7 सितंबर 2025
फिल्मी स्टाइल में गाड़ी चलाते हुए लोगों को टक्कर मारने का मामला सामने आया है। घटना रविवार सुबह की है। जहाँ नेशनल हाइवे पर रफ्तार ने कहर बरपाया। दिल्ली नम्बर की एक कार ने पहले लखासर टोल का बूम बेरियर तोड़ा, फिर सड़क पर खड़े सांड को टक्कर मार दी। यहां से बेकाबू गाड़ी आगे बढ़ी और जोधासर बस स्टैंड पर सड़क किनारे बैठे श्रमिकों को रौंद डाला।
ग्रामीणों ने बताया कि हादसा सुबह करीब 6:30 बजे हुआ, जब हरियाणा निवासी श्रमिक सड़क किनारे चाय बना रहे थे। तभी अचानक तेज रफ्तार कार आ धमकी और उनकी जिंदगी में मातम घोल गई। इस हादसे में एक वर्षीय मासूम वंश पुत्र अजय की मौत हो गई, जबकि तीन महिलाओं सहित कुल चार लोग घायल हो गए। घायलों को पीबीएम अस्पताल ले जाया गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस बीच कार चालक दिल्ली नंबर की गाड़ी लेकर भागने का प्रयास कर रहा था, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया।
ग्रामीणों की सूचना पर शेरूणा पुलिस मौके पर पहुंची और कार चालक सहित गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने गाड़ी में सवार पांच लोगों को डिटेन किया है। जानकारी के अनुसार, कार से शराब की कुछ बोतलें भी बरामद हुई हैं। फिलहाल जांच जारी है।आशंका जताई जा रही है कि हादसा शराब के नशे में हुआ है।लखासर टोल टीम ने मौके पर पहुंचकर सांड को हटवाया और क्षतिग्रस्त कार को क्रेन की मदद से थाने पहुंचाया।


देखें वीडियो