श्रीडूंगरगढ़ टुडे 7 सितंबर 2025
श्री डूंगरगढ़ कस्बे की बालिका स्वाध्याय निशुल्क लाइब्रेरी के निदेशक राजस्थान योग प्रशिक्षक महासंघ प्रदेश संरक्षक योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा और उनकी टीम ने शनिवार शाम चूरू में गरीब एवं अनाथ बच्चों के लिए प्रेरणा स्रोत साबित हो रही आपणी पाठशाला का निरीक्षण करते हुए बच्चों को योगाभ्यस करवाते हुए फल फ्रुट वितरण किए इस दौरान लाइब्रेरी के व्यवस्थापक हरीश कुमार शर्मा ने बच्चों को जीवन में खूब आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के लिए प्रयासरत लाला राजस्थानी ने बच्चों के टेलेंट को सराहा सिद्धि विनायक ई मित्र व बुक स्टोर के संचालक सहीराम रोलन ने आपणी पाठशाला के संचालक पुलीस कॉन्स्टेबल धरमवीर जाखड़ के सेवा कार्य को सराहा सोशल मीडिया पर मशहूर सपाटे किंग राजस्थानी छोटा टार्जन योगानंद कालवा ने बच्चों को योग की महत्वपूर्ण क्रियाओं व सपाटे लगाकर खूब परिश्रम करने के लिए प्रेरणा दी योगगुरू ओम कालवा ने भी संबोधित करते हुए बच्चों के टेलेंट को सराहा सभी को कठिन आसन करवाएं अपनी दैनिक दिनचर्या को सुधारने के लिए प्रेरणा दी व्यवस्था देख रहे सेवादारों को आभार व्यक्त किया इस दौरान कैमरा मैन योगेश व्यवस्था देख रहे संदीप जांगिड़ ने ओम कालवा की पूरी टीम का आभार जताया।


