श्रीडूंगरगढ़ टूडे 7 सितंबर 2025
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में रविवार को अभी कुछ देर पहले रेल हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना हेमासर और श्रीडूंगरगढ़ स्टेशन के बीच हुई, जहां ट्रेन के आगे आने से युवक का शरीर दो हिस्सों में बंट गया। युवक को बीकानेर हिसार डेमू ट्रेन से घायल हुआ व इसी ट्रेन में इसे रेल कार्मिकों ने श्रीडूंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचाया। यहां से आपणो गांव सेवा समिति की एंबुलेंस में उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया है। युवक गंभीर घायल है और उसे बीकानेर रेफर कर दिया गया है। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसायटी की एंबुलेंस द्वारा बीकानेर ले जाया जा रहा है। युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। जैसे ही घटना की जानकारी कस्बे में फैली, उप जिला अस्पताल में बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। फिलहाल पुलिस युवक की पहचान और घटना से जुड़े कारणों की जांच में जुटी है।