श्रीडूंगरगढ़ टुडे 8 सितंबर 2025
श्रीडूंगरगढ़ के सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता हरिप्रसाद सिखवाल ने कस्बें की मुख्य समस्याओं को लेकर नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द कार्य शुरू करवाने की मांग की है। सामाजिक कार्यकर्ता हरिप्रसाद सिखवाल ने बताया कि घुमचक्कर पर गोपाल होटल के पास अस्थाई बस स्टैंड पर सुलभ शौचालय बनाने की मांग की उन्होंने बताया कि बस स्टैंड पर दिनभर हजारों की संख्या में यात्रियों का आवागमन रहता है। ऐसे में वहां एक भी शुलभ शौचालय नही होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। खासकर महिलाओं को काफी परेशानी होती है। इस गम्भीर समस्या को ध्यान देते हुए जल्द से जल्द वहां सुलभ शौचालय का निर्माण या अस्थाई सुलभ शौचालय की व्यवस्था करवाए उन्होंने बताया कि इस समस्या को लेकर उन्होंने पहले भी बहुत बार अवगत करवाया है। लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नही हुआ। वहीं उन्होंने कस्बें के मुख्य बाजार गांधी पार्क के पास बनी नाली को सही करवाने की मांग की उन्होंने बताया कि पार्क के पास नाली टूट गई है। जिससे आए दिन हादसे होते है। कभी कभी गाड़िया फस जाती है।जिसके कारण गाड़ी चालक को भी नुकसान उठाना पड़ता है। साथ ही जाम की समस्या भी बन जाती है। बारिश के समय राहीगर भी गिर जाते हैं हरिप्रसाद सिखवाल ने उम्मीद जताई कि जल्द से जल्द इस ओर ध्यान दिया जाएगा