श्रीडूंगरगढ़ टुडे 8 सितंबर 2025
राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस की महासचिव एवं क्षेत्र की महिला कांग्रेस नेत्री नीरू चौधरी ने आज श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना पहुंचकर श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी का जन्मदिन मनाया। उन्होंने स्वामी को साफा पहनाकर केक कटवाकर जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी। चौधरी ने कहा कि स्वामी के कार्यकाल में श्रीडूंगरगढ़ में कानून व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है।

कांग्रेस नेत्री ने बताया कि उन्होंने 28 अगस्त से 7 सितंबर तक क्षेत्र में देव दर्शन यात्रा की थी। अब आगामी दिनों में वे श्रीडूंगरगढ़ में जनसेवा केंद्र का शुभारंभ किया जाएगा। जिससे क्षेत्र की जनता से सीधा जुड़ाव होगा और जनहित के कार्यो को प्राथमिकता से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वे इस समय क्षेत्र के हर गांव गांव ढाणी ढाणी जाकर जनता से रूबरू होकर उनकी जनसमस्याओं को प्रशासनिक स्तर समाधान की कोशिश करना है। वे क्षेत्र के बीच एक नेता के रूप में ना जाकर एक बेटी के रूप में जा रही हैं।

