श्रीडूंगरगढ़ टुडे 10 सितंबर 2025
क्षेत्र के गांव जैतासर दुःखद खबर सामने आई हैं। जहाँ एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान लगभग 50 वर्षीय भैराराम पुत्र किशनाराम जाट के रूप में हुई है।गांव के जोहड़ में डूबे भैराराम को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी। परिजनों ने बताया कि वह लंबे समय से मानसिक रूप से बीमार चल रहे थे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।