श्रीडूंगरगढ़ टुडे 10 सितंबर 2025
भारतीय किसान संघ तहसील इकाई सूडसर की बैठक मंगलवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष बजरंग धारणिया ने की। किसानों ने बिजली बकाया बिलों को लेकर साफ कहा कि फसल कटाई तक बकायेदार किसानों के ट्रांसफार्मर नहीं उतारे जाएं।गोजा लट और कातरें से हुई फसल नुकसान की विशेष गिरदावरी करवाई जाए। किसानों ने एईएन ऑफिस पहुंचकर बिजली समस्याओं के खिलाफ विरोध दर्ज करवाया बैठक में यह भी तय हुआ कि अगर किसी किसान का लोड 55 एचपी से ज्यादा है तो विभागीय गाइडलाइन के अनुसार उसे 100 एचपी का ट्रांसफार्मर दिया जाए। इस मौके पर जिला अध्यक्ष शंभू सिंह राठौड़, तहसील अध्यक्ष बजरंग सिंह, जिला कार्यकारिणी सदस्य धने सिंह, श्रवण सिंह पुंदलसर, बलवंत सेन, रामेश्वरनाथ, चंदननाथ, सुभाष गोदारा, श्यामसुंदर धारणियां, मांगीलाल धारणियां, कैलाश धारणियां, नवीन बिश्नोई, ओमप्रकाश धारणियां, सुंदरलाल गोदारा, मांगीलाल बिश्नोई, हरिराम बिश्नोई सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।
