श्रीडूंगरगढ़ टुडे 10 सितंबर 2025
श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में बुधवार को ग्रामीण एक घायल निराश्रित गौवंश को लेकर पहुंचे और ग्रामीणों ने बताया कि कोई अज्ञात वाहन इस गोवंश को टक्कर लगाकर चला गया जिसके कारण इसका एक पैर टुट गया है। सचिव रेवन्त सिंह पड़िहार ने बताया कि इस निराश्रित गोवंश को गौशाला में दाखिल कर राजकीय प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय दुलचासर के डॉ सुभाष घारू द्वारा उपचार करवाया गया है। गोवंश के उपचार के दौरान डॉ घारू का सहयोग कमेटी के सुंदर लाल मुंधड़ा ने दिया गौशाला कर्मचारी महेंद्र सिंह चाहर,पवन कुमार ने सहयोग दिया। सचिव रेवन्त सिंह पड़िहार ने ग्रामीण श्री प्रेमा राम महिया, धर्मेंद्र,मनोज सिंह पड़िहार, किशन सिंह पड़िहार , प्रेमा राम महिया ने घायल गौवंश को समय पर गौशाला पहुंचाने पर आभार जताया।

