श्रीडूंगरगढ़ टुडे 10 सितंबर 2025
गौशाला के भामाशाह उड़ीसा प्रवासी नंदकिशोर मूंधड़ा दुलचासर हाल उड़ीसा कटक (महेश्वरी सभा के राष्ट्रीय सदस्य) बुधवार को कोटासर की श्री करणी गौशाला पहुंचे मूंधड़ा ने गौशाला का अवलोकन कर करणी माता के दर्शन कर माता का आशीर्वाद लिया मूंधड़ा ने गौसेवा के लिए ₹ 2100 की राशि समर्पित की इस दौरान उनके साथ पधारे हुए गौभक्तो ने सुरेश कुमार मोहता श्रीडूंगरगढ़ हाल जयपुर ₹2100, अंकित कुमार पेड़ीवाल, ₹500,संजय कुमार जी पांडिया ₹ 2100,हेमंत कुमार पारीक श्रीडूंगरगढ़ ₹500 की राशि गोसेवा के लिए प्रदान की। गौशाला कमेटी के द्वारा नंदकिशोर जी मूंधड़ा को साफा पहनाकर गौशाला का भामाशाह स्मृति चिन्ह समर्पित कर सम्मान किया गया। इस दौरान साथ में पधारे हुए सभी अतिथियों का सम्मान करते हुए दुपट्टा पहनाकर कर गौशाला स्मृति चिन्ह समर्पित किया गया। गौशाला कमेटी के ओम सिंह भाटी, नरपत सिंह भाटी, मास्टर देवीलाल छरंग दुलचासर मौजूद रहे। गौशाला समिति ने सभी का आभार जताया।

